जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा स्थित श्री श्री रंकिनी मंदिर में अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री श्री रंकिणी मंदिर परिसर में श्री चिन्मया मिशन द्वारा सुबह 11ः00 बजे से श्री राम सहस्त्रणाम का पाठ कराया गया, तत्पश्चात संध्या 6ः30 बजे से सामुहिक हनुमान चालिसा का पाठ सम्पन्न हुआ एवं दीपोत्सव के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही बड़े स्क्रीन पर अयोध्या में श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा।
आज सुबह से ही मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण श्री रामलला का दर्शन एवं पूजा अर्चना की। उक्त जानकारी देते हुए श्री श्री रंकिनी मंदिर प्रबंधन ने कहा कि उक्त अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे लाईटों एवं फुल मालाओं से सजाया गया जो काफी दर्शनीय था। ज्ञात रहे कि कदमा स्थित श्री श्री रंकिनी मंदिर कदमा की सबसे पुरानी मंदिर है जहाँ जमशेदपुर एवं आस-पास के श्रद्धालुओं में काफी आस्था है और इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चन हेतु आते है।