शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में विज्ञान, कला, साहित्य, कंप्यूटर, खेल, संगीत, नृत्य, पपेट, सामाजिक विज्ञान, योग एवं विविध विषयों पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ए के सिंह, महाप्रबंधक, संचालन, एनटीपीसी शक्तिनगर तथा सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक, एनटीपीसी शक्तिनगर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी में शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा अपूर्व प्रस्तुति दी गई।
प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभा प्रदर्शन का यह आयोजन समुचित अवसर प्रदान करता है। मुख्य अतिथि ने सभी मॉडल का विधिवत निरीक्षण किया तथा बच्चों से यह जानने का प्रयास किया कि किस प्रकार से इसे तैयार किया गया एवं इसका प्रयोजन क्या है। छात्रों ने सभी की जिज्ञासाओं को शांत किया तथा अनुपम ढंग से उपहार भी प्रदान किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अनेक गेम्स भी रखे गए थे साथ ही मेले का भी आयोजन हुआ था।