विजय वर्मा
पाटन उन्नाव । बिहार थाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, इस मौके पर कुल छः प्रार्थना पत्र आए मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भेजी गई।
तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के थाना बिहार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप- जिलाधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर कुल छः प्रार्थना पत्र आए,जिसमें ताजकपुर से आई पीड़िता रमदेइ ने सरकारी आवास के नाम पर प्रदीप व शिवकुमार द्वारा पैसा मांगने पर मुझ पीड़िता द्वारा पैसा न देने पर उपरोक्त लोगो ने मारपीट की,ग्राम धुंआधार के ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव ने गांव में अराजक तत्वों द्वारा खड़ंजा लगाने में विरोध कीए जाने के सम्बंध में शिकायत की,लाल पुर बरौडी थाना खीरो के अंकित व मोहित ने विदेश जाने के नाम पर रमित पुत्र गोवर्धन निवासी दरिया पुर द्वारा पैसा लिए जाने की शिकायत की,ग्राम भैरम पुर के गणेश कुमार पुत्र शिवराम ने जमीन संबंधी शिकायत की, पुलिस कप्तान के आदेश पर संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मायाराय ,थाना प्रभारी शिव प्रकाश पांडे, क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे।