*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*सड़क दुर्घटना में घायल गाय की सेवा करके फूलचंद कर रहे पुनीत कार्य!*
*चिलमा बाजार बस्ती*- राम जानकी मार्ग पर चिलमा बाजार में घायल गाय की 12 दिनों से लगातार फूल चंद सेवा करके पुनीत कार्य कर रहे हैं । जैसे कि शास्त्रों और पुराणों में कहा गया है गौ सेवा करना हिंदू धर्म में सबसे महान कार्य माना जाता है । गाय की पूजा की जाती है एवं गाय को गौ माता की संज्ञा दी गई है । फूलचंद विकासखंड दुबौलिया के ग्राम पंचायत मसहा के निवासी हैं । चिलमा बाजार में नाई की दुकान चलाते हैं । दुकान खुलने से लेकर बंद होने तक घायल गाय की सेवा करते रहते हैं । फूलचंद के गौ सेवा कार्य से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों को फूलचंद की तरह गाय अथवा अन्य कोई पशु घायल हो तो हर मनुष्य को निस्वार्थ सेवा करना चाहिए । फूलचंद के लगातार 12 दिनों के गौ सेवा कार्य करने पर क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद दिया ।