सड़क पर ठेकेदार सही तरीके से नहीं करवा रहे डामरीकरण, ग्रामीणों ने जताया विरोध, दिया ज्ञापन

Mohd Faiz

February 5, 2024

सड़क पर ठेकेदार सही तरीके से नहीं करवा रहे डामरीकरण, ग्रामीणों ने जताया विरोध, दिया आवेदन।

दिगौड़ा 5 फरवरी

टीकमगढ़ जिले के भगवंतपुरा गांव में जाने वाली सड़क पर मरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि गांव में जाने वाली सड़क पर ठेकेदार द्वारा सही तरीके से डामरीकरण नहीं कराया जा रहा है। जिसके संबंध में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क टीकमगढ़ के महाप्रबंधक को लिखित शिकायत की गई है।

भगवंतपुरा गांव के शैलेन्द्र ठाकुर, जहारी वंशकार, सत्येन्द्र सिंह, महीप घोष, सुरेन्द्र घोष सहित अन्य लोगों ने लिखित शिकायत की गई जिसके अनुसार टीकमगढ़ झांसी हाइवे से भगवंतपुरा गांव तक पूर्व में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई गई थी। सड़क उखड़ने के बाद इस पर मरम्मत कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। सड़क पर ठेकेदार द्वारा सही तरीके से डामरीकरण नहीं कराया जा रहा है, जिससे मरम्मत कार्य होने के कुछ दिनों बाद फिर से सड़क उखड़ सकती है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से इस संबंध में बात भी की गई, लेकिन उनके द्वारा सड़क पर सही तरीके से डामरीकरण नहीं कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क टीकमगढ़ महाप्रबंधक को लिखित शिकायत कर भगवंतपुरा गांव में जाने वाली सड़क पर सही तरीके से डामरीकरण कराए जाने की मांग की गई है।