रिपोर्ट,,हटा पुष्पेन्द्र पांडेय दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
जलस्तर बढ़ने के कारण उन्ही को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ कार्यालयों के मार्गदशन में बतौर समझाइश
आगामी बारिस के मौसम को लेकर हटा नगर से निकली सरिता सुनार कई ग्रामों से होकर निकलती है जहां बारिस के मौसम में बाढ़ आनें के चलते कोई अप्रिय घटना न घट सके उसके लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। उन्हीं निर्देशो के परिपालन में थाना प्रभारी मनीष कुमार द्वारा हटा थाना परिसर में तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी नगरपालिका सीएमओ राजेन्द्र खरे की उपस्थिति में थाना हटा में आने वाले सभी ग्रामों के सरपंच सचिव कोटवार तैराक और रक्षा समिति के सदस्यों के बैठक आयोजित की गई।
जहां सुनार नदी थाना क्षेत्र के कई ग्रामों से निकलती है और और पूर्व में कई अप्रिय घटनाएं सामने आई है इस तारतम्य में बैठक में बताया गया कि बारिश के कारण आगे आने वाली स्थितियों से निपटने के सुझाव ग्राम सरपंचों सचिवों कोटवार व तैराकों से लिए गए और शासन द्वारा दिए गए आपदा प्रबंधन के निर्देशों को सभी भार साधक अधिकारियों द्वारा समझाया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई ऐसी घटना नहीं होना चाहिए जिससे की कोई भी आर्थिक या मानवीय क्षति हो सके इसके लिए प्रसाशनिक अमले और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जन भी जागरूक हों
विगत पिछली बार अतिवर्षा के कारण कई जगह कस्बा हटा में ऐसी स्तिथियाँ निर्मित हो गई थी जलस्तर बढ़ने के कारण उन्ही को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ कार्यालयों के मार्गदशन में बतौर समझाइश एवं लोगों को जागरूक करने हेतु सरपंच सचिव कोटवार और तैराकों को बुला कर विपरीत परिस्थिति में कैसे सामंजस्य स्थापित करते हुए जनधन की सुरक्षा का ख्याल रखना है। बैठक में शामिल समस्त अधिकारियों सरपंच सचिव कोटवार तैराक और अन्य सामान्य लोगों का थाना प्रभारी मनीष कुमार ने आभार प्रकट किया और साथ मिलकर काम करने की अपील की गई।