शुक्लागंज/उन्नाव
उन्नाव जनपद के गंगाघाट क्षेत्र मे विजय साहू कोटेदार जिनका कोटा प्रेम नगर मे है । जनता का कहना है की जब जब विजय साहू के कोटे पर राशन लेने जाते है तब तब हर बार वो राशन मे कटोंती करते है जब इसकी शिकायत विजय साहू से की जाती है । तो विजय साहू कोटेदार का कहना होता हि की अगली बार देख लेंगे । और अगली बार उनका रवैया वही रहता है। राशन मे फिर से कमी निकलती है । सरकारी मानक के अनुसार जो राशन विभाग से विजय साहू कोटेदार को राशन तोलने के लिए तराजू दिया गया है उस पर विजय साहू कोटेदार राशन की जगह लोहे के बाँट तोलते नजर आते है । और राशन तोल के लिए वो अपना एक पर्सनल तराजू प्रयोग मे लाते है । जो राशन सही मात्रा मे जनता तक पहुचना चाहिए वो राशन विजय साहू कोटेदार के घर मे पहुचता है। जब विजय साहू कोटेदार से पूछा गया की आप सरकारी तराजू का प्रयोग क्यू नहीं करते हो तो उनका कहना है की सरकारी तराजू से तौल करेंगे तो कभी राशन नहीं बाँट पाएंगे . इसी तरह वो अपना पर्सनल तराजू का प्रयोग करके न जाने कितने गरीबों का हक उनसे ले रहे है । अब सवाल ये उठता है की क्या कभी विभागी लोग इस पर अपनी अपनी नजर नहीं डालेंगे . क्या हमेसा ऐसे ही गरीबों का हक मरता रहेगा .