स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में हिंदुत्व का दर्शन कराया (महापौर गणेश केसरवानी)
सरस्वती शिशु विद्या निकेतन कटघर में पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन– अभिषेक गुप्ता
13 जनवरी प्रयागराज, स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन कटघर में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि शिशु विद्या निकेतन ने पुरातन छात्रों का सम्मेलन का आयोजन करके इतिहास को दोहराया है और आगे उन्होंने स्वामी विवेकानन्द से संबंधित प्रसंग में बताया कि श्री स्वामी जी ने भारत की संस्कृति और संस्कार से पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित कराया था। और उन्होंने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं स्वामी जी के इस संबोधन से सभी हिंदू समाज के अंदर जो निराशा थी वह एक आशा की एक किरन बन गई और उन्होंने पूरी दुनिया को हिंदुत्व का दर्शन कराया आगे उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को अपने जीवन उतारने को कहा और कहा कि स्वच्छता की प्रति हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी *मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर महापौर जी ने भगवान श्री राम लक्ष्मण माता सीता और हनुमान जी के रूप में बने बच्चों की आरती पूजन किया*
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक माननीय शिव कुमार पाल सभी को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया।
*कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कमलेश मिश्रा ने किया*
इस अवसर पर बनारस के ADG भईया अनुभव द्विवेदी , कल्पना शुक्ल (पावर ग्रिड ऑफ इंडिया) भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी संदीप श्रीवास्तव, प्रशांत केसरवानी, श्याम पाठक,, सभासद नीरज गुप्ता, विजय केसरवानी ,अजय अग्रहरी ,शत्रुघ्न जायसवाल ,टी एन दीक्षित , विवेक मिश्रा उपस्थित रहे आदि सैकड़ों की संख्या में पुरातन छात्र उपस्थित रहे।
।