साइकिल से स्कूल जाएंगे उज्जवल, सरकारी योजना का मिला लाभ

Manindar Manish

December 8, 2023

पलामू (झारखंड)। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में आयोजित शिविर में उज्जवल कुमार पासवान को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला। हुसैनाबाद प्रखंड के कबरा कला गांव के उज्जवल को इस योजना के तहत 4500 रुपए का चेक प्रदान किया गया।

उज्ज्वल ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है। साइकिल नहीं होने के कारण पैदल स्कूल जाना पड़ता था। सरकार द्वारा साइकिल प्रदान किए जाने से अब उसे स्कूल जाने में सुविधा होगी। साथ ही समय का बचत होगा। समय के बचत होने से वह पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेगा। इससे परीक्षा में अच्छे परिणाम ला सकेंगे।

साइकिल की राशि मिलने पर उसने झारखंड सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस तरह की योजनाएं लाकर उनके जैसे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के बेहतर सहायता कर रही है। उसने अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद किया है, जिनके प्रयास से उसे इस योजना से लाभान्वित किया गया।