सागर पुलिस
थाना जैसीनगर पुलिस ने 08 घण्टे के अंदर अपहर्त 08 वर्ष की नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर परिजनो को किया सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा, एसडीओपी राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा थाना के अप. क्र. 314/23 धारा 363 ताहि में अपहर्त नाबालिग बालिका जो दिनांक 23.11.2023 को शाम करीब 05 बजे शौंच के लिये घर के सामने जंगल गई थी उसके बाद घर वापस नही आयी तब परिजनों द्वारा थाना जैसीनगर पुलिस को सूचना दी गई कि नाबालिग बालिका को एक व्यक्ति अपने साथ बहलाफुसलाकर अपहरण कर ले गया है घटना की सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय को तत्काल अवगत कराया गया जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर अपहर्ता की सकुशल दस्तयावी हेतु एसडीओपी राहतगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैसीनगर मय स्टाफ,थाना प्रभारी राहतगढ मय स्टाफ,थाना प्रभारी नरयावली मय स्टाफ,चौकी प्रभारी सीहोरा मय स्टाफ के टीमों का प्रथक प्रथक गठन किया गया उक्त टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के उम्दा मुखबिरों एवं ग्रामीणजनों का सहयोग लेकर ग्राम शोभापुर,अगरिया के जंगल में लगातार सर्च अभियान चलाया गया जिससे आरोपी पर काफी दबाब बना जो आरोपी अपहर्त नाबालिग बालिका को जंगल में छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया प्रातः अपहर्त बालिका घर से करीब 1.5 किमी दूर जंगल में पुलिस टीम को सकुशल मिली पुलिस की कडी मेहनत,मशक्कत व कर्तव्य निष्ठा के कारण घटना के समय से 08 घंटे के अंदर अपहर्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही से सागर पुलिस आम जनमानस के मन में विश्वास अर्जित करने में सफल रही।
उपरोक्त कार्यवाही में योगेन्द्र सिंह भदौरिया एसडीओपी राहतगढ,निरी.संदीप तोमर थाना प्रभारी जैसीनगर,निरी.अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी राहतगढ,निरी.कपिल लक्षकार थाना प्रभारी नरयावली,उनि. राम धाकड चौकी प्रभारी सीहोरा,उनि कमलजीत सिंह मावई,उनि भूपेन्द्र विश्वकर्मा,उनि देवसिंह मराबी,सउनि विजय शर्मा,प्र.आर.1121 सतीश श्रीवास्तव,प्र.आर.963 के.के.तिवारी,प्र.आर 504 अखिलेश शुक्ला,प्र.आऱ 800 के.के यादव,आर.621 काजी सईदउद्दीन,आर.1210 बिहारी लाल,आर.36 शशांक,म.आर 1244 तपस्या,थाना नरयावली एवं राहतगढ के थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।