सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर एड्स जागरूकता रैली को किया रवाना
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में एक दिसंबर दो हजार तेईस को एचआईवी / एड्स की जागरूकता पर रैली का आयोजन जिला क्षय केन्द्र से एसपी ऑफीस तक किया गया जिसमें एडीशनल एस.पी. साहब के द्वारा रैली को प्रोत्साहित किया गया एवं शाम को कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमान् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमान् सिविल सर्जन महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में जिला एड्स एवं क्षय अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, राय नर्सिंग कॉलेज के छात्र/छात्रायें, एचआईवी / एड्स पर कार्य कर रहे टीआई, एन जी ओ, एल डब्ल्यु एस, आईसीटीसी स्टॉफ, एसटीआई, विहान परियोजना जिला क्षय केन्द्र के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला जेल टीकमगढ़ में एचआईवी / एड्स जागरूकता शिविर एवं जांच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीस, माननीय विनोद कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीस सचिव विधिक सेवा प्राधीकरण, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, प्रतीक कुमार जैन जेल अधीक्षक, श्री ए के शुक्ला उप जेल अधीक्षक, जिला एड्स एवं क्षय अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, श्री कैलास मिश्रा विधिक सहायक टीकमगढ़, लैब टैक्नीशियन, परामर्शदाता, एनजीओ एवं एल डब्ल्यु एस, विहान परियोजना का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।