सीएमओ ने बाजार को व्यवस्थित कराया

Mohd Faiz

March 23, 2024

सीएमओ ने बाजार को व्यवस्थित करायाटीकमगढ़। न्यायालय के आदेश के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बड़ागांव ज्योति सुनेरे के निर्देशन में पार्क के सामने बाजार लगवाया गया। दुकानदारों को बैठने के की पेयजल की। यहां व्यवस्था, सफ ाई व्यवस्थाए छाया की व्यवस्था की गई एवं यातायात व्यवस्था थाना प्रभारी बड़ागांव धसान द्वारा की गई। इसके साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संयुक्त निर्देशन में टीम द्वारा मेन मार्केट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को जो रोड पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए हुए थे, उनको तीन दिवस में अतिक्रमण हटाए जाने की हिदायत दी एवं हाथ ठेला चालकों को निश्चित किए गए स्थान पर ही हाथ ठेला लगाए जाने की हिदायत दी गई।