शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
सुप्रसिद्ध ऑर्गन वादक हाशिम अहमद आजमी विक्की ने अमेरिका के कई शहरों में संगीत के धुनों से जलवा बिखेरा!
बस्ती। बस्ती जिले के सुप्रसिद्ध ऑर्गन वादक हाशिम अहमद आजमी विक्की ने अमेरिका यू एस के कई शहरों में संगीत के धुनों से जलवा बिखेरा। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर इंडिया हाउस में कार्यक्रम के दौरान भारत के राजदूत काउंसलेट जनरल ए मंजुनाथ द्वारा सम्मान प्राप्त किये।
अमेरिका में भारत का परचम लहरता देख स्वदेश वापसी आने और नव वर्ष के मंगल घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। यह संस्कृति यात्रा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया था। जिसमें ऑर्गन वादक हाशिम अहमद आजमी विक्की ने बस्ती जिले का नाम रोशन किया। उनके साथ गायक डॉ0 राकेश श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सदस्य जिनके संयोजन में यह नौ दिन तक यात्रा रही। साथ में पवन पंछी, सुनील, मोहम्मद शकील, त्रिपुरारी मिश्रा ने अपने कला की प्रस्तुति दी।