सेजस कोण्डे में शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

Muskan Rajpoot

December 15, 2023


दुर्गकोंदल । विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत सेजस कोण्डे स्कूल में शाला प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कोण्डे ग्राम में छात्रावास खोलने हेतु चर्चा हुई छात्रावास खोलने हेतु स्थल का चयन में संबंधित चर्चा की गई। स्थल के सामने अतिक्रमण को रोकने हेतु बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा,प्राथमिक शाला भवन के निर्माण कार्य शुरू करने हेतु एवं बच्चों को आवश्यक दस्तावजो जैसे जाति निवास आय बैंक पास बुक आधार कार्ड एवं मोबाईल अपडेट जैसे मुद्दो पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यो में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेहरूराम पुड़ो ,कार्यवाहक अध्यक्ष छबीलाल जैन , सरपंच कीर्ति राणा, उपसरपंच मनाय बाई पुड़ो शिक्षिका सदस्य अहिल्या देहारी, वार्ड पंच कोलूराम कोवाची सदस्य प्रेम पुड़ो , शंकर पोटाई ,फुलबत्ती पुड़ो ,पंच पार्वती यादव असनूराम पुड़ो कोण्डे स्कूल प्राचार्य बाबूलाल कोमरे , एच एम लेखराम तांडिया प्राईमरी एच एम रविन्द्र सलाम एक समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।