सैय्यद नवाज़ अख्तर आस्ताना आलिया के बने जानशीन
टीकमगढ़। नगर के मुस्लिम भाईयों ने आज जश्न मनाते हुए मिठाईयाँ बाँटी।मौका था फ्यूंद शरीफ औरया के मुस्लिम धर्म गुरु सैयद नवाज अख्तर चिश्ती मियां साहब को खिलाफत मिलने का। इस खुशी के मौके पर नगर में कई जगहों पर खुशियाँ मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुये मुँह मीठा कराया। गरीब और जरूरतमंदों को खैरात बाँटी गई। बताया गया है कि इस खुशी के मौके पर मुस्लिम भाईयों के घरों में भी खुशी का माहौल रहा। बताया गया है कि फ्यूंद शरीफ स्थित खानकाह आस्ताना आलिया समदिया में हुए 122वें उर्स हाफिज़-ए- बुखारी के आखिरी दिन आस्ताना आलिया के सैयद चिश्ती मियां को जानशीन तथा सैयद मंज़, सैयद मुज़फ्फर व शहर काजी सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती को ख़िलाफ़्त दी गयी। बुधवार को खानकाह आस्ताना आलिया के सज्जादा नशीन सैयद अख्तर मियां चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल मनाये गए 122वें
जानशीन बनाने पर चिश्ती मियां के सात बांधते सज्जादा नशीन उर्स हाफिज़ बुखारी के अख्तर मियां चिश्ती छायाः आज आखिरी दिन सोमवार की रात को हुए मुख्तसर जलसे के प्रोग्राम के दौरान उन्होंने अपने बेटे सैयद नवाज़ अख्तर चिश्ती को अपने बाद अपना जानशीन बनाया तथा अपने भाई सैयद मन्ज़ मियां चिश्ती, सैयद मुज़फ्फर मियां चिश्ती तथा सैयद अनवर मियां चिश्ती के बेटे शहर काजी औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती को खिलाफत दी है। इस मौके पर टीकमगढ़ से पहुंचे अनेक लोगों ने भी इस मुबारक मौके का लुत्फ़ उठाया और उर्स में शरीक हुये।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240104_224039-768x1024.jpg)