सोनारी गुरूद्वारा के चाहरदीवरी का निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

Manindar Manish

December 13, 2023

जमशेदपुर (झारखंड)। माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के विधायक निधि से स्वीकृत योजना सोनारी गुरूद्वारा के चाहरदीवरी का निर्माण के कार्य का आदरणीय श्री गुड्डू गुप्ता जी के कर- कमलों से पुजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सोनारी के बहुत से सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।