Latest News

सोनारी में हुआ साईं भजन का आयोजन

Follow

Published on: 28-12-2023

कोरोनामुक्त भारत की प्रार्थना की गई – सुखश्री मोहंती

जमशेदपुर (झारखंड)। आज साईं मानवसेवा ट्रस्ट की महिला ईकाई की सचिव सुखश्री मोहंती द्वारा सोनारी बाल विहार कॉलोनी में साईं भजन का आयोजन किया गया.बाल विहार कॉलोनी के शिव गंगा के आर ब्लॉक में शहर के चर्चित भजन कलाकार आशीष सत्ता और उनकी टीम ने बाबा की मध्यान्ह आरती के पश्चात एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को झूमाया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सुखश्री मोहंती ने कहा कि मुझे यह आयोजन करते 20 वर्ष हो गए हैं और इस भजन‌-कीर्तन के माध्यम से कॉलोनी का माहौल भक्तिमय हो बस यही प्रयास रहता है। उन्होने कहा कि देश में दोबारा कोरोना का दुष्प्रभाव न‌ पड़े बाबा से यही प्रार्थना की गई है।

भजन‌ कार्यक्रम का समापन आरती दोपहर 2.30 बजे संयुक्त रूप से साईं भक्तो ने मिलकर की जिसके बाद खिचड़ी-खीर का भोग वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जेपी मोहंती, मनीषा मोहंती, नीलम राव, जीतू राव, रीता मिश्रा, विभूति महंती, अंकित महंती, जय प्रकाश महंती, सौरव‌ महंती, भूमि सेठ, बरूण सेठ, विभा रश्मि, मौसमी, मुनमुन, हेमेन राजा, मीता चक्रवर्ती सहित अन्य कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel