सोशल मीडिया पर आचार्य कृष्णन के कमेंट्स पर विवादः रजक समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,
पूर्व कांग्रेस नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अयोध्या सीट को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद रजक समाज ने इस पर विरोध जताया है। आज संयुक्त मोर्चा रजक समाज के लोगों ने आचार्य प्रमोद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा हैं।
दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बीजेपी के अयोध्या सीट हारने पर ट्वीट किया था कि मंथरा और कैकई के साथ वो जाति सूचक भी अयोध्या में रहते हैं। जिसने सीता मैया को वन में भेजने का पाप किया था।
जिलाध्यक्ष आशाराम रजक ने बताया की 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए। जिसमें अयोध्या सीट से भाजपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। इसी के संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आचार्य प्रमोद ने लिखा था
उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद के द्वारा लिखे गए जाति सूचक शब्दो ने रजक समाज को सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानित करने का कार्य किया है। जिससे सम्पूर्ण भारत वर्ष के रजक समाज में रोष व्याप्त है। रजक समाज ने मांग की हैं की दलित रजक समाज को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने वाले आचार्य प्रमोद के खिलाफ कानून की गंभीर से गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही जाए।