मानवाधिकार मीडिया सच आप तक -@ ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली जनपद के चहनिया विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी ( बी.सी सखी ) कैंपेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे अमिलाई, इटवा, गुरेरा, कावर, खंडेहरा, मटियरा, रामद्दतपुर, सेमरा, सराय रसूलपुर, त्रिपाठ गांव में कैंप लगाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा अन्य ग्राम वासियों को डिजिटल लेन देन हेतु जागरूक किया गया । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी ) श्री रवि प्रकाश सिंह जी ने ग्रामीणों को बताया कि आपके अपने ग्राम पंचायत में मिनी बैंक की सुविधा बीसी सखी के रूप में मिली है जिसके माध्यम से आप कभी भी दस हजार रुपए तक का डिजिटल लेन देन कर सकती हैं। आपके ग्राम पंचायत में तैनात बीसी सखी आपके बीच से ही स्वयं सहायता समूह की महिला को बनाया गया है। ये बीसी सखी महिलाओं के बीच रहकर उनका पैसा जमा निकासी का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उक्त से संबंधित बैनर पोस्टर भी ग्राम पंचायत के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे ताकि सभी लोग ये जान सके की कौन सी महिला बीसी सखी है। इस कार्यक्रम में ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई से ब्लाक मिशन प्रबंधक राहुल सिंह, इंद्रसेन सिंह यादव, हिरेंद्र नाथ, यंग प्रोफेशनल सरवन कुमार, Deo अभिषेक मिश्रा, सचिन कुमार शर्मा नोडल के रूप में अलग अलग गावों में मौजूद रहे। बताते चले की उत्तर प्रदेश के लगभग 58 हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने हेतु बीसी सखियों की नियुक्ति की गई है। इसमें मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाए शामिल है।