स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता INDIA गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए

kamran

May 18, 2024

हज़ारीबाग (झारखंड)। आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हज़ारीबाग के INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी श्री जयप्रकाश भाई पटेल जी के समर्थन में पंचमंदिर चौक, सुजायत चौक, सरदार चौक, बड़ा बाजार थाना, मालवीय मार्ग से अनंदा चौक तक हुए रोड शो में मिले समर्थन से साबित होता हैं।

झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन चाहती हैं और सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में INDIA गठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी।