Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमें समाज में फैली दोयम दर्जे की धारणा बदलनी होगी (महापौर गणेश केसरवानी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Published on: 02-06-2024

स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमें समाज में फैली दोयम दर्जे की धारणा बदलनी होगी (महापौर गणेश केसरवानी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

महापौर गणेश केसरवानी स्वरूप रानी हॉस्पिटल को 20 कूलर डोनेट किया 

हमारी सरकार गरीबों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मेडिकल क्रांति ला रही है (महापौर गणेश केसरवानी)

महापौर गणेश केसरवानी में स्वरूप रानी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में गरीबों के इलाज में सुविधा के लिए 20 कूलर का योगदान दिया और कहा कि स्वरूप रानी हॉस्पिटल के डॉक्टर का जीवन गरीबों की सेवा के समर्पित है और दिन-रात लगकर उनका इलाज करते हैं लेकिन समाज के अंदर आज भी इलाज को लेकर दोयम दर्जे की धारणा बनी हुई है उन्हें लगता है कि आज भी सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं होता जिसके कारण आम लोग प्रथम दृष्टया या इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई प्राइवेट अस्पतालों के इलाज में खर्च कर देते लेकिन जब उनके पास पैसा खत्म हो जाता है तो सरकारी अस्पताल में आते हैं तब तक मरीज की हालत बहुत खराब हो जाती है अगर पहले से लोग स्वरूप रानी हॉस्पिटल में आ जाएं तो आम लोगों का पैसा भी बचता है और मरीज की जिंदगी भी बच जाती है लेकिन पूर्ववर्ती सपा एवं कांग्रेस की सरकारों के कारण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लचर व्यवस्था की धारणा आज भी समाज के अंदर बनी है जिसे हमें समाप्त करना है जिससे लोगों का इलाज आसानी से हो सके उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख का आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के इलाज के लिए दे रही है और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कोई गरीब बेइलाज न रह जाए इसके लिए एक जिला एक मेडिकल कॉलेज बनाकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मेडिकलक्रांति ला रही है और कहा कि इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टर के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सभी सुविधाएं देने का काम किया है और आगे भी जो मरीजों की इलाज की सुविधाएं के लिए स्वरूप रानी हॉस्पिटल के डॉक्टर कहेंगे हमारा पूरा प्रयास होगा उसे हम सरकार के माध्यम से पूरा कराएंगे

  इस अवसर पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल की प्रधानाचार्य डॉक्टर वत्सला मिश्रा,  उपअधीक्षक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी, एवं एस आई सी डॉक्टर विनोद सक्सेना डॉ मोहित जैन, डॉ गौतम ने महापौर जी के प्रति आभार जताते हुए उनका स्वागत किया 

   इस अवसर भाजपा नेता राम जी केसरवानी, विपुल मित्तल, पार्षद आकाश सोनकर पार्षद रितेश मिश्रा, पार्षद मुकेश लारा, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा,राजन शुक्ला, दिनेश विश्वकर्मा, आलोक शुक्ला, शत्रुघ्न जायसवाल, संजीव अग्रवाल, विष्णु त्रिपाठी, भरत केसरी, मोहम्मद सादमान मेडिकल कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel