Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

हज़रत इमाम हुसैन का चेहलुम 7 सितम्बर को-कोतवाली से नखास कोहना तक होगा ज़न्जीरो व छूरीयों का मातम

Published on: 05-09-2023

हज़रत इमाम हुसैन का चेहलुम 7 सितम्बर को-कोतवाली से नखास कोहना तक होगा ज़न्जीरो व छूरीयों का मातम

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व अन्य 71 शहीदों के चेहलुम के दिन नज़दीक आते ही मजलिस मातम जुलूस व शब्बेदारी का दौर अपने शबाब पर है।करैली करैलाबाग़ बख्शी बाज़ार रानीमंडी दरियाबाद सहित तमाम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कहीं पुरुषों की तो कहीं महिलाओं की दस दिवसीय व सालाना मजलिसें हो रही हैं।सात सितंबर को रानीमंडी इमामबारगाह आज़म हुसैन से सुबहा नौ बजे चेहलुम का जुलूस निकाला जाएगा जो रानीमंडी बच्चा जी धर्मशाला कोतवाली नखास कोहना खुल्दाबाद हिम्मतगंज होते हुए चकिया स्थित करबला जायगा जिसमें मातमी अन्जुमनो द्वारा कोतवाली से नखास कोहना तक तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़ंजीरों व चाकूओ (क़मा) का मातम होगा।कुछ नौजवान खून रहित ज़न्जीरो का मातम भी करते हुए जुलूस में शामिल होंगे।जुलूस में अन्जुमन हुसैनिया क़दीम , अन्जुमन शब्बीरिया अन्जुमन अब्बासिया अन्जुमन अब्बासिया शामिल रहेगी।अन्जुमन मज़लूमिया व अन्जुमन हैदरिया के साथ अन्जुमन आबिदया भी अपने क़दीमी जुलूस को निकालेगी जो ज़न्जीरो से मातम करते हुए करबला जाएगी।वहीं दूसरी बड़ा जुलूस शाम पांच बजे दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खां से ताहिर मलिक की सरपरस्ती में निकाला जाएगा जो बलुवाघाट चौराहे से सुलाकी चौराहा बहादुरगंज , लोकनाथ चौराहा कोतवाली से चड्ढा रोड मुड़ कर रानीमंडी इमामबाड़ा में रुक कर पुनः अतरसुइया होते हुए दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खां पर पहुंचेगा।जुलूस में अन्जुमन हाशिमया व अन्जुमन नक़विया शामिल रहेगी।उक्त सूचना अन्जुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने देते हुए बताया की चेहलुम के जुलूस में अलम ताबूत ज़ुलजनाह अमारी बिस्तर इमाम ज़ैनुल आबेदीन व झूला हज़रत अली असग़र भी ज़ियारत को निकाला जाएगा।वहीं तेईस सफर १० सितंबर रविवार को दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा जद्दन मीर साहब (मोजिज़नुमा)से रज़ा हसनैन एडवोकेट अध्यक्ष अन्जुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा की सरपरस्ती व नजीब इलाहाबादी के संचालन में ऐतिहासिक बहत्तर ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा जिसमें शहर की मशहूर ओ मारुफ अन्जुमनों के साथ बाहरी शहरों की अन्जुमने भी दफ्न ए शोहदाए करबला के दर्दअंगेज़ मंज़र में शामिल रहेंगी।

शहादत ए इमाम मूसा ए रज़ा पर निकाला गया ताबूत अलम व ज़ुलजनाह का जुलूस

माहे सफर की १७ को रानीमंडी धर्मशाला के सामने स्थित इमामबाड़ा स्व साबिर हुसैन से अस्सी साल पहले ज़ायर हुसैन द्वारा क़ायम किया गया जुलूस इमाम रज़ा अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया। ज़ैग़म अब्बास ने पुरदर्द मर्सिया पढ़ा तो ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने शहादत इमाम मूसा ए रज़ा का तज़केरा किया।शबीह ए ताबूत अलम व ज़ुलजनाह की शबीह गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर ज़ियारत को निकाली गई।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा बुज़ुर्ग मर्सियाख्वानी ज़ायर हुसैन ने सबसे पहले नौहा पढ़ा आज जहां से गया हाय रज़ा ए ग़रीब जुलूस रानीमंडी की गलियों में गश्त करते हुए देर रात कोफ्तग्रान टोला मरहूम मक़सद अली के इमामबारगाह पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में ज़ायर हुसैन ,ऐजाज़ हुसैन मंज़र कर्रार ,गौहर क़ाज़मी ,वक़ार हुसैन ,काज़िम अब्बास ,अहमद जावेद ‘कज्जन’ , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,ज़रग़ाम हैदर ,आसिफ रिज़वी , ज़ामिन हसन आदि शामिल रहे।वहीं करैली की मस्जिद ए खदीजा स्थित रौज़ा ए इमाम रज़ा में हसन आमिर की ओर से आयोजित शहदत की शब में मजलिस को मौलाना ज़ायर हुसैन नक़वी ने खिताब किया।ताबूत व अलम की ज़ियारत के साथ अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ने नौहा और मातम का नज़राना पेश किया।चक ज़ीरो रोड स्थित इमामबाड़ा डिप्यूटी ज़ाहिद हुसैन से अन्जुमन इमामिया चक की ओर से जुलूस निकाला गया जिसमें रज़ा इस्माईल सफवी की सोज़ख्वानी से मजलिस का आग़ाज़ हुआ मौलाना सफदर अली साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब किया अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद, अन्जुमन मज़लूमिया रानीमण्डी, अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार, अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी व अन्जुमन हैदरिया रानीमंडी ने नौहाख्वानी के साथ जुलूस में शिरकत की।ताबूत व अलम भी निकाला गया। नय्यर आब्दी ,अस्करी भाई ,ज़फ़र रज़ा ,एहसन भाई ,अरशद नक़वी आदि शामिल रहे। दरियाबाद में इमामबाड़ा मोजिज़नुमा में शहादत इमाम रज़ा पर मजलिस हुई ताबूत भी निकाला गया। एडवोकेट रज़ा हसनैन की सदारत व नजीब इलाहाबादी के संचालन में नौहा व मातम की सदाओं के बीच बड़ी संख्या में अक़ीदतमन्दों ने शिरकत की।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel