हज करके लौटे हाजियों का सम्मान कर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी का मनाया जन्म दिन
टीकमगढ़- रविवार की शाम सांसद इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जन्मदिन तारीख 6 अगस्त होने से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिला टीकमगढ़ के जिला अध्यक्ष पूर्व टी.आई मोहम्मद खलील खान ने अपने निवास पर बड़े अदब और खुलूश के साथ मनाया उनके जन्मदिन का जसन. हाल ही में कुछ दिन पहले हज करके लौटे हाजियों का बड़े गर्मजोशी से श्री खलील खांन, मौलवी वाहिद अली, शादाब खान चिश्ती, इंजी.सोहेब राइन द्वारा किया गया इस्तकबाल बच्चों की एजुकेशन पर दिया गया विशेष जोर जन्मदिन के प्रोग्राम में शिरकत कर शिक्षा पर अपनी अपनी प्रस्तुति देने पर छात्र अहम अली व जसीम खान चिश्ती को किया सम्मानित पूर्व टी आई मोहम्मद खलील खांन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन पर शिक्षा पर जोर देने वाली उनकी शायरी कि वह चार लाइनें पड़ी – इस तरह हौसले आजमाया करो, मुश्किलें देखकर मुस्कुराया करो, दो निवाले भले कम ही खाया करो, अपने बच्चों को लेकिन पढ़ाया करो, अंत में हाजियों के साथ मोजूद लोगों ने भी सभी के अमन चैन की दुआ की
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230807_135509-768x1024.jpg)