हत्या व डकैती को लेकर व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के कार्यालय मे DCP गंगापार पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक भारती जी को मिलकर ज्ञापन सौपा
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा कि थरवई थाना हेतापट्टी में हुई घटना से संपूर्ण व्यापारी समाज में बहुत ज्यादा आक्रोश है
इस घटना की भरसक निंदा करता है और डकैती हत्या सामूहिक दुष्कर्म के अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो
साथ ही साथ पीड़ित अशोक केसरवानी के परिवार को तत्काल शस्त्र का लाइसेंस देने की पुरजोर मांग करता है
प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि चौकीदार मृतक राम कृपाल पाल के परिवार को और अशोक केसरवानी के परिवार पूरी तरीके से डरा हुआ है तत्काल परिवार के सुरक्षा के लिए उनके आवास पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जाएं
अपराधियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई किया जाए
होगी के आवास के पास
हेतापट्टी मे पुलिस चौकी खुलवाया जाए
ज्ञापन सौपा वाले में मुख्य रूप सर्व श्री बृजेश निषाद ,राम चंद्र गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, विकाश अग्रहरि अनिकेत जायसवाल, मनोज मिश्रा, उत्तम केसरवानी ,मोदनवाल गुप्ता , विमल गुप्ता, मनीष गुप्ता, बंटी पटेल, शनि निषाद आदि लोग उपस्थित रहे
भवदीय
विजय गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष
व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश