21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाना है– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
हम सब ने ठाना है-
21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाना है– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने पदाधिकारियों संग मकर संक्रांति पर्व से शुरू होकर 21 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता एवं भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा हेतु भजन कीर्तन करने हेतु आज़ संगम तट,दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
प्रधान श्री वेणीमाधव मंदिर के प्रधान पुजारी सर्वदा तिवारी ने गंगा तटों की स्वच्छता पूरे भारत में दुसरे स्थान पर आने पर अनामिका चौधरी व सभी पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार आप लोगों द्वारा नदियों के तटों पर स्वच्छता और साफ-सफाई करने से ही प्रयागराज नगर निगम को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आचार्य कौशल किशोर मिश्र, भगवान श्री वेणीमाधव मंदिर के पुजारी सर्वदा तिवारी,मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला , शिल्पी निषाद, मुन्नी पांडेय, अरविंद श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी,आर पी दुबे पत्रकार , निखिल श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा,अन्नू निषाद, कैलाश दत्ता, सचिन मिश्रा, राजेंद्र जायसवाल, राहुल मिश्रा मीडिया प्रभारी, रवि निषाद,मेज़र सुनील निषाद आदि ने गंगा तटों पर फैले पुराने माला-फूल, तस्वीरों, पालीथीन कचरे को इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।
तत्पश्चात् अनामिका चौधरी ने घाटों पर स्नान करने वाले, तीर्थयात्रियों, नाविकों,नाई समाज को अपने आसपास स्वच्छता रखने हेतु जागरूक किया और बाइस जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पर मंदिरों में भजन कीर्तन तथा सायं काल दीपावली मनाने के लिए संकल्पित कराया।