*हितग्राही को जनसुनवाई में शिकायत करना पड़ा महंगा, सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई ने की मारपीट* !– *पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*!*टीकमगढ़* – मध्य प्रदेश में दबंग सरपंचो और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा आए दिन मारपीट की घटनाएं आम हो गई है ! जिन घटनाओं में सरपंच संगठन के और राजनीतिक दबाव के चलते हितग्राहियों को न्याय नहीं मिल पाता है ! जिसका उदाहरण टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सामने आया है जहां के एक ग्रामीण केरन अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को सौपे आवेदन में आरोप लगाया है कि केशवगढ़ सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन की बहू प्रियंका जैन जो ग्राम केशवगढ़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है, जिनके द्वारा लाडली-लक्ष्मी योजना का लाभ देने के लिए 5 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी पीड़ित केरन अहिरवार ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी, इसी शिकायत से नाराज दबंग सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन और उनके भाई (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पति) आलोक जैन ने केरन अहिरवार के घर जाकर पीड़ित और उसकी पत्नी गुड्डी अहिरवार के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी, जिसकी पीड़ित परिवार ने पहले तो थाना मोहनगढ़ में शिकायत दर्ज कराई,जब पीड़ित की फरियाद थाना पुलिस ने नही सुनी तो पीड़ित ग्रामीणों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा, जँहा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है ! — *न्याय नही मिलने पर पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी*पीड़ित केरन अहिरवार और उसकी पत्नी गुड्डी अहिरवार के द्वारा सौंपे गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि अगर उसे न्याय नही मिलता है तो वह दंपती आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएगी, जिसकी जबाबदेही प्रशासन की होगी !– *ग्रामीणों ने भी लगाए सरपंच प्रतिनिधि पर दबंगई के आरोप*एसपी कार्यालत पीड़ित के साथ शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण परमू पाल और किसना आदिवासी ने भी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा दबंगई दिखाते हुए हमारी पटेती भूमि पर तालाब और चबूतरे का निर्माण करा दिया गया है, हम लोग अगर आबाज उठाते है तो हमे मारने की धमकी देते है !– *सरपंच प्रतिनिधि ने भी सौपा एसपी को आवेदन*वही इस मामले में पीड़ित पक्ष के बाद सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन भी समाज के लोगो के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौपकर मामले में झूठा फसाये जाने का आरोप लगाया है !