10 दिवसीय 24 वें गंगा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
अविरल गंगा स्वच्छ गंगा और निर्मल गंगा के लिए हरिहर आरती समिति हमेशा प्रयासरत रही है और रहेगी। अवधेश चंद्र गुप्ता
हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वावधान में गंगा महोत्सव का शुभारंभ पूरी भव्यता के साथ रामघाट ,त्रिवेणी बांध के नीचे, प्रयागराज में हुआ। मूर्ति की स्थापना दिनेश चंद्र गुप्ता जी के द्वारा किया गया, पंडित अजय शास्त्री एवं तीर्थ पुरोहित रेनू मिश्रा जी के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की गई।
मां गंगा की आरती पूजन अर्चन के पश्चात गंगा महोत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अवधेश चंद्र गुप्ता जी ने सभी श्रद्धालुओं को निर्मल और अविरल स्वच्छ गंगा हेतु संकल्प दिलवाया। उन्होंने गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने हेतु श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। अवधेश चंद्र गुप्ता जी ने कहा कि निर्मल एवं स्वच्छ गंगा हेतु हरिहर आरती समिति हमेशा प्रयासरत रही है और रहेगी।
10 दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन मूर्ति स्थापना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात उद्घोषिका आभा श्रीवास्तव, मधुर ने किया।
10 दिवसीय आयोजन के अंतर्गत कल दिनांक 8 जून 2024 को नितेश गौतम एंड पार्टी द्वारा मां गंगा के भजनों की प्रस्तुतियां होंगी।
गंगा महोत्सव में मौसम में सुरेश चंद्र बड़े बाबू, मीडिया प्रभारी नरेंद्र मौर्य चुन्नू बाबा, प्रमोद पांडे, लालजी यादव, मिठाई लाल अज्जू, प्रभात मुखर्जी, आरतीकर्ता , गुड्डू पाठक, इंद्रेश गोयल, दिव्यांश श्रीवास्तव,संजू मल्होत्रा ,संजय कुमार, राधेश्याम दादा, जितेंद्र जायसवाल,शालिन दुबे, इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।