10 वर्षो से संचालित एलजेसीसी चिट फंड कंपनी की ब्रांच का टीकमगढ़ एसपी ने किया पर्दा फास

Mohd Faiz

August 9, 2024

10 वर्षो से संचालित एलजेसीसी चिट फंड कंपनी की ब्रांच का टीकमगढ़ एसपी ने किया पर्दा फास आज पुलिस कंट्रोल रूम मे टीकमगढ़ एसपी रोहित कशवानी ने चिटफंड कंपनी का खुलासा किया गया है 4 करोड़ 11 लाख रुपए मय सामान की जप्त किए जिसमें खरीदे हुई जमीन, मकान, गाड़ी भी सामिल है पांच आरोपीयों की गिरफ्तार किया गया है आरोपीयों पर 20 20 हज़ार रुपए का ईनाम भी घोषित हुआ था कोतवाली प्रभारी के प्रयास से लगभग 15 लाख रूपए लोटाए भी गए थे 76 लाख रुपए की राशि बैंक खातों में सीज किए गए हैं एसपी रोहित काशवानी के द्वारा बताया गया है कि देश में इनके द्वारा अलग अलग 7 कंपनी बनाई थीं जिसमें लोगों ज्यादा मुनाफे की लालच दी जाती थी समीर अग्रवाल के द्वारा 2009 में चिटफंड कंपनी शुरु की 2012 करोड़ों रुपए डकार लिए कंपनी के नाम बदलकर यह सिलसिला जारी रहा शिकायत के बाद टीकमगढ़ पुलिस ने देश के अलग अलग स्थानों से आरोपीयों को गिरफ्तार किया है,

आरोपीयों के नाम अजय कुमार पिता स्व० चन्द्र प्रकाश तिवारी उम्र 42 कमाया नि० ग्राम गुदा खिरिया थाना नाराहट जिलाललितपुर हाल इन्द्रपुरी कालोनी थाना कोतवाली टीकमगढ़ (म०५०) (म० विजय (म०प्र०) साल नि० इन्द्रपुरी कालोनी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ(3) सुबोध कुमार पिता रामचन्द्र रावत उम्र 36 साल नि० ढोगा मोहल्ला थाना कोतवाली टीकमगढ (म०प्र०) (4) राहुल पिता शंकर यादव चन्द्र रावत माल नि० बड़ी माता मोहल्ला जिला निवाडी हाल बालाजी रेजीडेन्सी पंचवटी झांसी थाना कोतवाली जिला झांसी उ०प्र०(5) जियालाल राय पिता स्व० गनेश प्रसाद राय उम्र 34 साल नि० ग्राम रामगढ़ थाना जतारा टीकमगढ हाल न्यू बस स्टेण्ड कुचबंदियाना मोहल्ला थाना कोतवाली टीकमगढ़ (म०प्र०) अन्य आरोपियों की तलाश एवं गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा इनके मिलने के संभावित स्थानों पर देश के विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है।