अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा प्रांतीय विज्ञान मेला का किया गया आयोजन

शक्तिनगर(सोनभद्र)। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा दिनांक 26, 27 एवं 28 सितंबर 2025 को अमेठी में प्रांतीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शक्तिनगर के 12 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। इन भैया बहनों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस प्रांतीय विज्ञान मेला में बाल वर्ग के प्रश्न मंच में भैया अनुज पांडे, भैया प्रिंस पटेल और भैया उत्कर्ष मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।किशोर वर्ग में आदित्य कुमार, हर्षित मौर्या एवं अंजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तरुण वर्ग में पवन गुप्ता, अंकित सोनी एवं खुशी मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रांतीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त भैया बहन क्षेत्रीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में 24, 25 एवं 26 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर में प्रतिभागिता करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने भैया बहनों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनको आगामी प्रतियोगिताओं में भी विजेता रहने की शुभकामनाएं दी।










