15 महीने कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार बनी थी तब भी उन्होंने विकास के लिए कोई काम नहीं किया,
प्रभात झा
टीकमगढ़ में आयोजित जनसभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित कहा अपने मतदान की ताकत को समझो विकास की गंगा तो केवल भाजपा ने बहाई है प्रभात झा
टीकमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अमित नूना ने कहा कि टीकमगढ़ में यह यात्रा आई है और आज फूलों की वर्षा के साथ में यात्रा का स्वागत किया गया है मैं टीकमगढ़ की जनता की ओर से कार्यकर्ताओं की ओर से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही उन्होंने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि यह यात्रा विकास की यात्रा है और आने वाले समय में विकास की निरंतरता बनी रहे इसके लिए आप सब भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करें सभा को
सभा को संबोधित करते हुए टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि आज टीकमगढ़ नगर पालिका को सरकार ने लाखों रुपए का बजट दिया कि हर एक योजना के लिए पैसे दिए लेकिन वह काम नहीं कर पाए कांग्रेस की नियत काम करने की नहीं है, यही कारण है कि जब 15 महीने कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार बनी थी तब भी उन्होंने विकास के लिए कोई काम नहीं किया
श्री गोस्वामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास में आज जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है मुद्दा विहीन हो गई है कांग्रेस टीकमगढ़ के अंदर किसी भी प्रकार की कांग्रेसियों की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी कानून अपना काम करेगा। यह मामा का मध्य प्रदेश है
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने कहा कि आज भाजपा के विरोध में इंडिया नाम से कांग्रेस ने गठबंधन बनाया है और वह सनातन को समाप्त करने की बात कर रहा है सोचिए कांग्रेस की मंशा क्या है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब
मध्य प्रदेश से उखाड़ फेंकना है, कांग्रेस मुक्त मध्य प्रदेश बनाना है भारतीय जनता पार्टी ने जिले में विकास किया है और विकास के कारण ही भारतीय जनता पार्टी को पहचाना जाता है।
मैं आप सबसे अपील करता हूं कि अपना अमूल्य मत और अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी पर बनाए रखें ।