Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

18 बर्षो की विफलताओं भ्रष्टाचार महंगाई लाल फीता शाही जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा -यादवेन्द्र सिंह। ‌‌।

Follow

Published on: 19-09-2023

से भाजपा सरकार की 18 वर्षों की अव्यवस्थाओं ,जन विरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही से जनता में पनप रहे आक्रोश को अभिव्यक्ति देने संपूर्ण मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकल जा रही है उक्त विचार पूर्व मंत्री दादा यादवेंद्र सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये ।बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन साहू के द्वारा की गई और उक्त यात्रा के आयोजन के संबंध में संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए जिला जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाने की अपील की जिला अध्यक्ष ने तत्कालीन 15 महीने की सरकार में कमलनाथ जी के द्वारा लिए गए जनहित ऐसी निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को चलते हुए जनता के दरवाजे पर जाकर ही उनकी सभी तकलीफों परेशानियों का निराकरण किया था उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन दुगनी की कन्यादान योजना में राशि 51000 की प्रदेश के 27000 किसने की ₹200000 तक की कर्ज माफी एक बहुत बड़ी सौगात है, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नापित ने बताया कि उक्त यात्रा में बुंदेलखंड का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण यादव जी को बनाया गया है 19 जिलों में 19 सितंबर से 1700 किलोमीटर की जन आक्रोश यात्रा का आज दमोह के जमरा जिला से आगाज हो चुका है उक्त यात्रा 26 27 सितंबर के बीच टीकमगढ़ में आएगी पूर्व विधायक अजय यादव ने कहा कि हम सभी को उक्त यात्रा मैं कमलनाथ जी के संदेश एवं जन आक्रोश को जन-जन तक ले जाना है मध्य प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती किरण अहिरवार ने कहां की महंगाई से जनता हाहाकार कर रही है विगत 18 वर्षों से भाजपा सरकार को जनता की तड़पन वेदना समझ नहीं आ रही थी अब सरकार जाने वाली है तो उन्हें लाडली बहन को ₹1000 देकर प्रालोभित कर रहे हैं जबकि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे हैं, पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह अम्मू राजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की विगत 15 महीना की सरकार में किसने की कर्ज माफी की गई थी 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किए गए थे शिक्षकों के स्थानांतरण बिना पैसे की लेनदेन किया ही मात्र ₹10 का ऑनलाइन आवेदन भरने पर ही किए गए हमें आम जनमानस तक कमलनाथ जी की जनहितैषी भावनाओं को पहुंचना होगा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज अहिरवार ने कमलनाथ जी के 11 वचनों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही, संगठन मंत्री अनिल बड़कुल ने सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा में उपस्थित रहकर जन आक्रोश की अभिव्यक्ति हेतु जनता को महंगाई भ्रष्टाचार से निजात दिलाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में एकजुट करने की अपील की, कार्यक्रम का संचालन करते हुए देवेंद्र नापित ने कमलनाथ के 11 वचनों में सभी बहनों को ₹1500 प्रतिमाह देने, 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ करने, 200 यूनिट के बिजली बिल हाफ करने, पुरानी पेंशन लागू करने, जाति के जनगणना करवा कर जाती समरसता बहाल करने के उद्देश्य से सभी जातियों की उत्थान हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने, पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने, महिलाओं को 33% आरक्षण दिलाने, 5 हॉर्स पावर तक के किसानों के विद्युत बिल माफ करने, प्रदेश के नौजवानों को रोजगार दिलाने सहित सभी कमलनाथ जी की जनहितैषी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए जन-जन तक ले जाने की बात कही कार्यक्रम को नवनियुक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री महेश यादव जी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा ने भी संबोधित किया एवं नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गयाबैठक में सूर्य प्रकाश मिश्रा, सुधीर बजाज पार्थ सिंह जी, भगत राम यादव, रविंद्र अध्वर्यू अशोक अहिरवार, श्रीमती पूनम जायसवाल योगेंद्र योगी नंदकिशोर राय लक्ष्मण रैकवार अनीश खान हबीब राइन अरविंद खटीक जशवंत वाल्मीकि, रामकुमार यादव केशव सेन भेलसी सुरेंद्र यादव विजरान अंकित जैन प्रभात पुरोहित नीतू विश्वकर्मा रानू मिश्रा देवीलाल अहिरवार संजय नायक उपाध्यक्ष नगर पालिका अमर सिंह खरगपुर राजेश साहू सुनील यादव सुनील अहिरवार दिनेश सिंह सिंगर नासिर खान खरगपुर अड्डू रजक सीताबाई कुशवाहा चक्रेश जैन सलीम मंसूरीसहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel