181 की शिकायत का असर,बगैर नोटिस के हटाया अतिक्रमण लोगों के घरों के अन्दर जानें के रास्ते को तोड़ाआज शहर की इंदिरा कॉलोनी में नगर पालिका के अमले के द्वारा नालियों पर बनाए गए चबूतरो पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई इस दौरान काफी संख्या में घरों के सामने बने चबूतरे एवं घरों के अंदर जाने के रास्ते को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया के दौरान रहवासियों द्वारा बताया गया कि उन्हें इसका कोई भी नोटिस नहीं दिया गया और उनके उनके मकान बाहर बने चबूतरे तोड़ दिए गए साथ ही उनके मकान सड़क से काफी ऊंचे हैं इस दौरान उनके घर के जाने के रास्ते को भी तोड़ दिया गया इससे उन्हें घर के अंदर आने जाने में काफी समस्या सामना करना पड़ रहा है और छोटे-छोटे बच्चों का नीचे गिरने का खतरा मंडरा रहा है मोहल्ले वासियों द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा इसका कोई नोटिस नहीं दिया गया और सीधा अतिक्रमण हटा दिया गया है उनके घरों के अंदर जाने का रास्ता भी हटा दिया गया जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है इस बरसात के मौसम में बताया गया है इस समय बारिश हो रही है और गंदगी फैलने के आसार बड़ रहे हैं ऐसे में खुली नालियों से जो मच्छर पनपेंगे उससे कई बीमारियों होने की संभावना भी जताई जा रही है साथ ही बच्चों के काफ़ी खतरा मंडरा रहा है नगर पालिका के अमले के द्वारा बताया गया है कि मोहल्ले वासियों ने 181 पर शिकायत की थी की लोगों द्धारा नाली पर अतिक्रमण किया है जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है