2000 हजार के फरार आरोपी को देहात थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की

Mohd Faiz

January 29, 2024

2000 हजार के फरार आरोपी को देहात थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की

दिनांक 28/01/24 को थाना देहात पुलिस द्वारा 2000 रुपये के फरारी इनामी बिना म्यादी गिरफ्तारी वारंटी आरोपी अखलेश पिता राधेलाल यादव निवासी देवेंद्रपुरा थाना निवाडी जिला निवाडी को निवाडी से किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस सीताराम सतत्या जी एव एस. डी.ओ. (पी) राहुल कटरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, फरारी इनामी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी एवं गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना देहात के अप० क्र0 143/2016 धारा 420,467,468,471 ताहि0 में वर्ष 2017 से फरार बिना म्यादी स्थाई वारंटी अखलेश पिता राधेलाल यादव निवासी देंवेंद्रपुरा थाना निवाडी जिला निवाडी का माननीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय टीकमगढ के प्रकरण क्र0 116/17 में दिनांक 05/10/2021 को बिना म्यादी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उक्त फरारी बदमाश की दस्तयावी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रु० की इनाम राशि उ‌द्घोषित की गई थी। उक्त स्थाई फरारी इनामी बदमाश की निवाडी में होनें की सूचना मिलने पर थाना देहात से पुलिस टीम उनि0 रामसेवक झा, प्रआर० रविन्द्र यादव, प्रआर० राकेश घोष, आर० कमल को प्राईवेट वाहन से पतारसी हेतू रवाना किया गया था उक्त टीम द्वारा दिनांक 28/01/2024 को 2000 रुपये के फरारी इनामी बदमाश अखलेश यादव को निवाडी से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई ।

उक्त कार्यवाही में उनि0 रामसेवक झा, प्रआर० रविन्द्र यादव, प्रआर0 राकेश घोष, आर0 कमल की सराहनीय भूमिका रही है।