24 घंटे के अंदर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिनाँक 11/05/24 को फरियादिया के द्वारा धाना बुडेरा जिला टीकमगढ में दिनाँक 10/05/24 के रात्री करीबन 20/30 बजे पीडिता से आरोपी बबलेन्द्र पिता सुकरत यादव नि) कुनैता थाना बुडेरा के द्ववारा पीने के लिये पानी मांगा तो पीडिता उसे पानी देने के लिये गई तो आरोपी उपरोक्त का उसे जबरदस्ती खेत में पीछे ले जाकर जबरन बलात्कार करने संबंधी आवेदन पत्र पेश करने पर थाना बुडेरा में अपराध क्र. 104/24 धारा 363,376(3),506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा उपरोक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुये गम्भीरता से लेते हुए अपने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम ससत्या एसडीओपी महो० राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुडेरा को मामले के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त पालन में थाना प्रभारी रश्मि जैन द्वारा थाना बुडेरा पर आरोपी की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया तथा थाना से मुखविर की प्राप्त सूचना अनुसार रवाना होकर पतारी तिगैला बुडेरा डिकोली आमरोड पर पहुँचे जहाँ पर आरोपी बबलेन्द्र पिता सुकरत यादव उम्र 24 साल नि० कुनैता थाना बुडेरा जिला टीकमगढ की तलाश की जो दस्तयाव हुआ जिसने जुर्म करना स्वीकार किया उक्त आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे हमराह लेकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त जमावड़ा थाना बुडेरा स्टाफ द्वारा शामिल किया गया जिसमें थाना प्रभारी बुडेरा रश्मी जैन प्रआर.02 रतीराम अहिरावर, प्रआर. 98 धर्मदास, प्रआर. 156 शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर. 134 हरप्रसाद, प्रा.रा. रहमान सायवर सेल टीकमगढ़, आर. 448 अंकित दिवेदी, आर. 388 शीतल सेन, आर.90 संजय, आर.467 चन्द्रभान, आर0 510 पन्नालाल, म0आर0 345 अनुषा आर. चालक दीपचंद्र शामिल रहे।