-महाकुम्भ में गायत्री परिवार के कार्यक्रम अपना योगदान विषय पर गोष्ठी हुई सम्पन्न
रायबरेली। सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली जनपद के गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली पर आज महत्वपूर्ण गोष्ठी लखनऊ उपजोन समन्वयक अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आगामी मार्च 2025 में अमेठी जनपद में सम्पन्न होने वाले 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ, महाकुम्भ में गायत्री परिवार के कार्यक्रम में तीनों जिलों के भावनाशीलों द्वारा तन-मन-धन से अपना योगदान विषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।
ज्योति कलश यात्रारथ के आगमन के जनपद भ्रमण की योजना, लोगों के दायित्व, रथ निर्माण में आर्थिक योगदान में परिजनों ने बढ़ चढ़ कर योगदान का संकल्प लिया। गोष्ठी का जिला समन्वयक बी बी सिंह, जिला समन्वयक सुल्तानपुर, अमेठी डा0 त्रिवेणी सिंह, युवा प्रभारी प्रभाकर सक्सेना, महिला मण्डल प्रभारी श्रीमती मीना सिंह, व्यवस्थापक मनोराम शुक्ला ने सम्बोधित किया।
उपजोन समन्वयक जी ने गोष्ठी के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला, वित्त ट्रस्टी आर सी श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। सरेनी से श्रीमती रामासिंह, पुष्पा, शिवचन्द, रामकरन सिंह, अम्बिका सिंह, कवेन्द्र श्रीवास्तव, शिवभजन, सत्यदेव, आशा किरन, अशोक सिंह, ओम ओझा, उर्मिला त्रिवेदी, ऊषा, रेनू त्रिपाठी, एवं अमेठी के वरिष्ठजन, नगर के महिला मण्डल की बहनें, मनोज मिश्र, बलवन्त त्रिवेदी, शशी तिवारी, प्रमोद सिंह, रामशंकर वर्मा, वी के मिश्र, दिनेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में परिजन उपस्थित रहे। रथ निर्माण में सन्तोषजनक आर्थिक सहयोग का सन्तोष उभरा।
उक्त जानकारी डा0 भगवानदीन मीडिया प्रभारी ने दी।