सद्दीक खान

September 17, 2023

राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश केसरवानी में युवा व्यापारी निखिल मालवीय  को राष्ट्रीय युवा व्यापार मंडल का जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है श्री मालवीय के व्यापार मंडल में आने से व्यापारियों ने उनको बधाई दिया बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शंकर लाल केशरवानी रामबाबू केसरवानी राकेश गुप्ता विनोद केसरवानी संतोष केसरवानी सुभाष केसरवानी दीपक केसरवानी राकेश गुप्ता अनूप केशरवानी राजेंद्र केसरवानी सुरेंद्र केसरवानी वीरेंद्र सिंह सुरेश चौरसिया नदीम मोहम्मद आसिफ मोहम्मद इरफान आनंद गुप्ता अशोक केसरवानी दीपक केसरवानी के अलावा तमाम पदाधिकारी ने श्री निखिल मालवीय जी को युवा महामंत्री बनने पर बधाई दिया है