(केशव प्रसाद मौर्य)
मोदी सरकार तीर्थ स्थलों के विकास के प्रति समर्पित है
(केशव प्रसाद मौर्य)
3 अक्टूबर प्रयागराज,श्री नाग वासुकी मंदिर के दरबार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा हुआ पूजन अर्चन और तीर्थराज के व्याख्यान में किया प्रतिभाग। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा दारागंज वार्ड 89 बक्सी खुर्द स्थित नगवास्की मंदिर पहुंचे वहां मात्र शक्तियों के द्वारा पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया उसके पश्चात अंशुमान त्रिपाठी पुजारी के द्वारा पूजन अर्चन कराया गया तत्पश्चात भीष्म पितामह जी के दरबार में उपस्थित होकर दीपदान किया वहां उपस्थित व्रत सील शर्मा व पंडित शेषनारायण पाण्डेय जी के द्वारा भीष्म पितामह जी के महत्व पर प्रकाश डाला गया उसके पश्चात परिसर में वार्ड 89 की पार्षद अनुपम पांडे तीर्थराज पाण्डेय के द्वारा उपमुख्यमंत्री जी को बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अंत में तीर्थराज प्रयाग में स्थित भगवान आशिमाधो नगवासु की व भीष्म पितामह जी के महत्व पर हुई व्याख्यान माला में प्रतिभा करते हुए उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयाग में भगवान नाग वासुकी असी माधव भीष्म पितामह गंगा तट का विशेष महत्व है इसको हम सब मिलकर और सजाएंगे और इसका विकास करेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तीर्थ स्थलों के विकास के प्रति समर्पित है भीष्म पितामह जी के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 25 लख रुपए की राशि देने की घोषणा की और पूरे इलाके को जगमग करने के लिए 11 हाई मास्ट भी देने की बात कही जिस पर उपस्थित जनता जनार्दन ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन सुभाष वैश्य व तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने किया उक्त अवसर पर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल विधायक हर्षवर्धन बाजपेई विधायक सुरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक दीपक पटेल महापौर गणेश केसरवानी प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी महानगर अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र मिश्रा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष श्री अवधेश चंद्र गुप्ता पार्षद राजेश निषाद विपुल मित्तल मृत्युंजय तिवारी रामलीला कमेटी दारागंज के अध्यक्ष कुलू यादव महामंत्री जितेंद्र गौड़ कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी सुभाष वैश्य,अरविंद पांडे मंडल अध्यक्ष भारत निषाद गोलू चौरसिया दिलीप मिश्रा मिथिलेश निषाद विकास मिश्रा पूनम पांडे राम जी पांडे सुनीता अवस्थी दीपा तोशी पांडे पवन यादव संजय निषाद राजू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे