आज दिनांक 15 /10/23 को जोन -04 अलोपी देवी माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के पावन पर्व पर” मिशन शक्ति अभियान” के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के योजनाओं के बारे में बताया गया और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मंदिर में आ रहे भक्तों से आग्रह किया गया कि वह मंदिर प्रांगण में साफ सफाई बनाए रखें किसी भी प्रकार का कचरा इधर-उधर ना फैलाएं और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान कर साथ ही अपने घरों में निकलने वाले गीला कूड़ा,सुखा कूड़ा अलग-अलग कर देने के लिए मंदिर प्रांगण में ही प्रयोग कर के समझाया गया और डोर टू डोर कलेक्शन में सहयोग करने हेतु, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया
इस कार्यक्रम में मंदिर परिसर से महानिर्वाण अखाड़े के मंहत श्री यमुनापुरी जी, मंदिर प्रबंधक श्री शिवानंदपुरी जी और नगर निगम प्रयागराज के जोनल संजय ममगाई जी, नगर निगम के कर्मचारीगण, लायंस टीम, सृष्टि टीम के सदस्य उपस्थित थे
इसके पश्चात मलिन बस्ती हैजा में सफाई अभियान,डोर to डोर सेग्रीगेशन, तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के संबंध में बस्ती वालों को आगवत कराया गया तत्पश्चात रैली के माध्यम से अमिताभ बच्चन मार्ग पर निकाली गई जिसका उद्देश्य उपरोक्त योजनाओं एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में नागरिकों से उनके सहयोग की अपील की गई