3 माह से राशन न मिलने से ग्रामीण परेशान, सोसायटी पर पहुंच कर किया प्रदर्शन
3 माह से राशन न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखाईं दिया मामला शासकीय उचित मूल्य की दुकान पातरखेरा का हैं जिसके समिति प्रबंध के भाग चंद्र जैन समर्रा
विक्रेता का नाम स्वदेश नापित हैं राशन न मिलने से आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया गया जिसकी जनकारी खाद्य विभाग को लगी मौके पर विभाग से डीएसओ मौके पहुंचे ग्रामीणों की परेशानी सुनी और मौके पर पंचनामा भरकर कार्यवाही के लिए कहा गया है
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि 3 माह से लगातार शिकायत होने के बाद भी खाद विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जब ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तब अधिकारी मौके पर पहुंचे और फरियाद सुनी गई अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों को राशन कब तक मुहीया होता है और लापरवाही करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय तय करेगा फिलहाल ग्रामीण 3 महीने से परेशान हो रहे हैं इस पर उचित और बड़ी कार्रवाई होना अति आवश्यक है ताकि अन्य स्थानों पर ऐसी लापरवाही सामने ना आए
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/1000125027-1024x576.jpg)