रिपोर्ट_ हटा पुष्पेंद्र पांडेय
हटा जिला दमोह//
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा सप्ताह के समापन पर नगर के गौरी शंकर मंदिर के समीपस्थ मुक्तिधाम में 30 वृक्षों को लगाकर किया गया समापन
आपको बता दें
कई वर्षों से जहां एक तरफ लोग दांह संस्कार में सम्मिलित होते आ रहे हैं लेकिन समाजसेवियों का सराहनीय कार्य देख रेख कर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण से लेकर साफ सफाई समाजसेवी हर रविवार को करते दिखाई दे रहे हैं
मुक्तिधाम को नंबर वन पर तैयार करने में लगे हैं आज इसी श्रृंखला में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व मुक्तिधाम के सभी सदस्य के साथ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक उमा देवी खटीक के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा पौंधारोपण में सम्मिलित हुए
जिसमें
विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 10 पौधे एवं लाडली विधायक की तरफ से 10 पौधे 10 पौधे मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में मुक्तिधाम की बगियों में लगाए गए और सभी ने ठाना है वृक्षारोपण सभी से करवाना है जिसमें मुक्तिधाम के वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम वं चंपी चौरसिया ने बताया
की बरसात का समय प्रारंभ हो गया है जो भी समाजसेवी वृक्षारोपण करना चाहता है वह कभी भी वृक्षारोपण कर सकता है पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाये
श्रमदान की शुरुआती कार्यक्रम में सबसे पहले सभी पौधों के हिसाब से कड़ी मेहनत के साथ गैती,फरवा,से गड्ढे किए गए जिसमें सभी समाजसेवियों ने सभी वृक्षों को पूर्ण तरीके से लगाया एवं समाजसेवियों ने मिलकर श्रमदान किया
कार्यक्रम में बताया की कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन बताया अपन को मिलकर मुक्ति धाम की तस्वीर बदलकर काम करने का बीड़ा उठना है समाजसेवियों का कहना है
भले ही आप एक पौधा सही तरीके से लगाया जाये तो वह पौधा आप आगे चलकर स्वयं देख सकते हैं इसलिए अपन को करके दिखाना है
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों ने फिर एक बार नगर पालिका सीएमओ से आग्रह किया है कि श्रमदान में समाजसेवी पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं मुक्तिधाम में सीसी के किनारे गड्ढे करवाये,ताकि वृक्षारोपण सही तरीके से हो सके,और वहां पर समाजसेवियों के द्वारा कुछ मिट्टी रखवाई गई थी जेसीबी मशीन के द्वारा मुक्तिधाम की बगियों में फैला दे और सही तरीके से वृक्षारोंपण हो सके,
एक और मांग शुरू से समाजसेवी करते आ रहे हैं जो कर्मचारी मुक्तिधाम में तैनात है वह कभी अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहा है जिससे नाराज समाजसेवियों ने पुनः आग्रह किया है की कोई अच्छा सा कर्मचारी मुक्तिधाम में तैनात करें जिससे मुक्तिधाम की देख देख सही तरीके से हो सके
इस विशेष मौके पर लोकप्रिय विधायक उमा देवी खटीक,चंद्रभान पटेल भोले सराफ,मनीष पल्या,शिव शंकर कुशवाहा,विक्रम बर्मन, सुशील सेलट, गुड्डू गुप्ता,बबलू राय,चंदन खटीक राजकुमार अठया,कुलदीप राजपूत,कोमल रजक,लक्ष्मी नारायण
साहू,आशीष,रामजी राज,पुष्पराज सिंह,धर्मेंद्र सेन मुक्तिधाम मैं प्रत्येक रविवार सेवा देने सदस्य नारायण,इमरत, कामता,डॉ हेमंत कबीर
देवांश,तंतुवाय,पुष्पेंद्र पांडे राजाराम गोस्वामी अशोक चंपी चौरसिया,अंचल जैन रियल अग्रवाल, सुरेन्द्र बद्री प्रजापति, ओम अठया, शिवम अशु रैकवार रितेश जागेश्वर सेन मुन्नी पराशर,राजाबाबू विश्वकर्मा,
मुक्तिधाम सेवा समिति विश्व हिंदू परिषद समिति के सदस्यों के अलावा समाजसेवियों की विशेष रूप से उपस्थित रहे