Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

जिला उपायुक्त ने कंपनी व संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ की बैठक, 8 मई को छात्रों के भ्रमण कार्यक्रम के रूपरेखा पर हुई चर्चा, उप विकास आयुक्त रहे मौजूद

Follow

Published on: 23-04-2025

प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0- सरकारी स्कूलों के बच्चों का निजी कंपनियों, संस्थाओं में एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम

कार्यक्रम के तहत जिला के 25 स्कूल किए गए चयनित, 9-12वीं कक्षा तक के बच्चे इसमें शामिल

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को शहर के निजी कंपनियों एवं संस्थाओं में एक्सपोजर विजिट कराने के दूसरे चरण को लेकर कंपनी व संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान बैठक में मौजूद रहे । गौरतलब है कि प्रोजेक्ट अन्वेषण के पहले फेज में 15 स्कूलों के 11वीं कक्षा के शामिल किए गए थे, वहीं प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 में इस बार जिले के 25 स्कूलों के 9-12वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल किए गए हैं।

बच्चों का विभिन्न कंपनियों एवं संस्थाओं का शैक्षणिक भ्रमण 8 मई को प्रस्तावित है । बैठक में गर्मी के मौसम को देखते हुए एक्सपोजर विजिट के व्यापक रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसमें बच्चों के समय पर आवागमन, भोजनादि आदि की व्यवस्था तथा अन्य बिदुओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए ।

बच्चों के एक्सपोजर विजिट को लेकर जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शूटिंग रेंज, टाटा मोटर्स, सी.एस.आई.आर-एन.एम.एल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, एन.टी.टी.एफ, टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जे.एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस, जूलॉजिकल पार्क को चिन्हित किया गया है। वहीं जिन 25 स्कूलों के बच्चे दूसरे फेज में एक्सपोजर विजिट के लिए आएंगे उनमें बहरागोड़ा प्रखंड से खंडामौदा प्लस टू हाई स्कूल, पारूलिया हाई स्कूल, मानुषमुड़िया प्लस टू स्कूल, एलबीएस प्लस टू स्कूल, केशरदा प्लस टू स्कूल, बोड़ाम प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल रसिकनगर, चाकुलिया प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल केरूकोचा, एम ए वी प्लस टू हाई स्कूल मटियाबांधी, धालभूमगढ़ प्रखंड से कोकपाड़ा हाई स्कूल, घाटशिला प्रखंड से टी एम एम प्लस टू हाई स्कूल काड़ाडूबा, महुलिया हाई स्कूल, गुड़ाबांदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल गुड़ाबांदा, जमशेदपुर से टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा, मुसाबनी प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल चापरी, पटमदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल जोड़सा वहीं पोटका प्रखंड से प्लस टू हाई स्कूल मानपुर, हाई स्कूल भालकी, प्लस टू हाई स्कूल जादूगोड़ा, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लवस टू स्कूल पोटका, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल चाकरी, अपग्रेडेड हाई स्कूल हेंसड़ा, हाई स्कूल तिरिलडीह, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल सांग्राम शामिल हैं।

इस भ्रमण कार्यक्रम से विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क के महत्व से अवगत कराने, शूटिंग के अनुशासन और सटीकता, कॉमर्शियल वाहनों के उत्पादन में शामिल निर्माण प्रकियाओं के बारे में जानने, सामग्री विज्ञान और धातुकर्म में उन्नत अनुसंधान, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के माध्यम से अत्याधुनिक विकास और श्रेष्ठ प्रथाओं से परिचित कराने के अलावा नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना, उन्नत तकनीकी शिक्षा और आधुनिक अर्थव्यवस्था में व्यवसायिक कौशल, शहरी सेवाओं के संचालन और आधुनिक शहर के रखरखाव में सतत विकास का महत्व, भविष्य की नौकरी प्रवृत्तियों की जानकारी, इंजन निर्माण और ऑटोमोटिव उद्योग में तकनीकी प्रगति की समझ समेत वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की सुरक्षा के महत्व के बारे में सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel