शक्तिनगर(सोनभद्र)। शक्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के आवासीय परिवार में स्थित विद्युत विहार व्यापार मंडल की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विद्युत विहार के तमाम व्यापारीगण शामिल रहे। जिसमें व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों और व्यापारियों द्वारा अध्यक्ष और सचिव को लेकर अपनी सहमति प्रदान करते हुए अध्यक्ष पद पर प्रशांत श्रीवास्तव एवं सचिव पद के लिए यश बंसल को माला पहनाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया। अब ऐसे में प्रशांत श्रीवास्तव और यश बंसल द्वारा बताया गया कि विद्युत विहार व्यापार मंडल द्वारा दी गई जिम्मेदारी और व्यापारियों के व्यापार से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उसका निदान कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिससे व्यापारियों के व्यापार पर किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इस बैठक में अनिल बंसल, प्रयाग पांडेय, चाँदी राम जैन, राकेश खत्री, सूर्यलाल वर्मा, सोनू बांका, प्रमोद जायसवाल, विकास जैन, तपन बिस्वास, लीलामॉय नाथ, रमेश जैन, अजय रस्तोगी, श्याम गर्ग, वकील अंसारी, सुजीत चौरसिया, प्रमोद गिरी, विनय यादव, आयुष बर्मन , तनय केशरी, राहुल सिंह, अगम सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।