जमशेदपुर (झारखंड)। गांधी जयंती के अवसर पर मानगो गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी पूज्य बापू की 156वीं जयंती मना रहे हैं। बापू के सत्य, अहिंसा के बताये मार्ग आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है।
आजादी के आंदोलन में उनके त्याग,बलिदान हमें प्रेरणा देती है। उनके आदर्श और विचार को समझना होगा। एक ऐसा व्यक्ति जिसने न कभी शस्त्र उठाया, न कभी किसी के प्रति कठोर शब्द बोले लेकिन सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्होने अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया।