महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हैदरगढ़ रोड पर पाली गांव के पास सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में एक 46 वर्षीय व्यक्ति को क्षति-विक्षिप्त हालत देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, सीएचसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पोखरनी गांव का रहने वाला धीरेंद्र त्रिपाठी (46) पुत्र राम शंकर त्रिपाठी को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस द्वारा सुबह लगभग 7:00 बजे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार होता न देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में भी उसकी स्थिति में सुधार होता न देख डॉक्टरों ने उचित उपचार कर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 46 वर्षीय व्यक्ति का घायल अवस्था में सड़क के किनारे कैसे पड़ा रहा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।