Latest News

460 किलोग्राम लहन नष्ट, 100 लीटर अवैध शराब बरामद

Published on: 18-10-2024

रायबरेली। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रायबरेली  हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली यशवीर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी लालगंज एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 लालगंज की संयुक्त टीम द्वारा तहसील लालगंज के अंतर्गत स्थित मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया।

उपजिलाधिकारी महराजगंज एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 महराजगंज द्वारा थाना शिवगढ़ पुलिस टीम के साथ थाना शिवगढ़ के अंतर्गत ग्राम इन्दूखेडा़, बोधी खेड़ा, नया पुरवा में कच्ची/अवैध शराब बनाने, बेचने के संदिग्ध स्थानों/अड्डों पर दबिश की कार्यवाही के साथ साथ हैदरगढ़ -शिवगढ़ सीमा (कुम्भी बार्डर) पर अवैध नारकोटिक्स पदार्थों के परिवहन/तस्करी पर रोकथाम हेतु चेकिंग की गई।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर द्वारा थाना मिल एरिया के अंतर्गत ग्राम सिद्धा का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के स्थानों/अड्डों पर दबिश के साथ साथ राजमार्गों पर स्थित ढाबों एवं मदिरा दुकानों की जांच की गई। आबकारी निरीक्षक डलमऊ द्वारा थाना गदागंज के अंतर्गत ग्राम पम्पापुर,करौली बुधकर में अवैध कच्ची शराब बनाने/बेचने के अड्डों पर दबिश दी गई।

जनपद में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 460 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 06 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel