-दूसरा सेमीफानल व फाइनल मैच 18 अक्टूबर को खेला जायेगा
रायबरेली। जिला क्रीडाधिकारी धीरेन्द्र परुषोत्तम ने बताया है कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा दिनांक- 16 से 22 अक्टूबर 2024 तक टेबल टेनिस बालक/बालक जूनियर वर्ग, क्रिकेट-बालक जूनियर वर्ग, ताइक्वांडो बालक जूनियर वर्ग, कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग, एथलेटिक्स बालक/बालिका जूनियर वर्ग, वॉलीबॉल बालक जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन में पहला मैच ऐशिया क्लब रायबरेली बनाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम 07 विकेट से विजयी रही। दूसरा मैच नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकडमी बनाम श्री शारदा स्पोर्टस अकडमी रायबरेली के मध्य खेला गया, जिसमें श्री शारदा स्पोर्टस अकडमी रायबरेली 78 रन से विजयी रही। तीसरा मैच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली बनाम वैदिक इण्टर कालेज रायबरेली के बीच खेला गया, जिसमें मोतीताल नेहरू स्टेडियम रायबरेली 11 रन से विजयी रही।
मैच का चौथा मैच नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकडमी रायबरेली बनाम श्री शारदा स्पोर्टस अकडमी रायबरेली के मध्य खेला गया जो कि 07 विकेट से श्री शारदा स्पोर्टस अकडमी रायबरेली विजयी रही। इसी प्रकार प्रतियोगिता के 5वां मैच श्री एस०एस०एस० क्रिकेट अकडमी रायबरेली बनाम यूथ किकेट अकडमी के बीच खेला गया जो कि श्री एस०एस०एस० क्रिकेट अकडमी रायबरेली 62 रन से विजयी रही।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली बनाम स्टेडियम ब्याज रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली 75 रन से विजयी रही मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की तरफ से अराघ्य ने 29 रन और बिराट ने 15 रन बनाएं और तीन विकेट लिया। स्टेडियम ब्याज की तरफ से धैर्य ने 11 रन और उत्तर्कष ने 3 विकेट सार्थक और किश ने 2.2 विकेट लिए। दूसरा सेमीफानल व फाइनल मैच कल खेला जायेगा।