*जुआ खेलते हुये पाए जाने पर छः व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया*पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिसेख गौतम के द्वारा जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे दिनांक 25.05.24 को मुखबिर की सूचना पर चौकी कनेरा थाना बमोरीकला पुलिस द्वारा ग्राम सिमरा खुर्द से 1.रामप्रसाद पिता अच्छेलाल लोधी उम्र 69 साल 2. संतोष पिता दयाराम रैकवार उम्र 44 साल 3. बलराम पिता देवी राय उम्र 46 साल 4. हज्जू पिता मनका ढीमर उम्र 58 साल चारो निवासी ग्राम सिमराखुर्द 5. जयराम पिता हल्काई अहिरवार उम्र 40 साल 6. नन्नू उर्फ नंदकिशोर पिता गजाधर अहिरवार उम्र 22 साल दोनो निवासियान ग्राम बराना थाना बम्हौरीकला को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास से एवम फड़ से जुआ खेलने में प्रयुक्त रूपये कुल 18,000 रूपये तथा 52 तास के पत्तो की 02 गड्डियां जप्त की तथा धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि नीतेश जैन चौकी प्रभारी कनेरा उनि आकाश रूसिया प्र0आर0 201 अब्बास , आर0 मनोज आर0 नीतू आर0 अशोक आर0 सतीश ब आर0 संगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।