75 वर्षीय समाजसेवी ने गौ रक्षा के लिए छेड़ी मुहिम,एक माह में उचित कार्रवाई न होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
गौ माता की रक्षा के लिए 75 वर्षीय समाजसेवी रामाशंकर पस्तोर द्वारा हूंकार भरी गई है उनके द्वारा कहा गया है कि जो गौशाला में बनी हुई है उनको संचालित कराया जाए साथ ही गौ माता की रक्षा के लिए लाडली बहना जैसी योजना बनाई जाए ताकि जो गौ माता सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं बह ना हो और उन्हें उचित वातावरण मिल सके उनकी रक्षा हो सके इसको लेकर उनके द्वारा आज टीकमगढ़ कलेकटेट पहुंचकर भारत माता और गौ माता की जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जनसुनवाई में आवेदन सोपा गया है इसके साथ उनके द्वारा कहा गया है कि एक माह के अंदर अगर उचित कार्रवाई नहीं होती तो वह आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और शासन की होगी एक 75 वर्षीय वृद्ध द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए आवाज उठाई गई है अब देखना है यह होगा कि जो गौशाला बनवाई गई है उनको कैसे संचालित करवा पाती है अब देखना होगा प्रशासन क्या कार्रवाई करता है
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024_0109_173017.jpg)