Latest News

एसजेएस गुरुबक्शगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस

Published on: 26-01-2025

रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल, गुरुबक्शगंज ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती सिंह ने ध्वजारोहण के साथ की। उन्होंने बताया कि यह ध्वज केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के आत्म सम्मान का प्रतीक है।

 

शिक्षा और गणतंत्र का संबंध

प्रधानाचार्या प्रीती सिंह ने कहा, “किसी भी राष्ट्र के सुदृढ गणतंत्र के लिए वहां के लोगों का शिक्षित होना आवश्यक है।” उन्होंने छात्रों को शिक्षा से निरंतर जुड़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि गणतंत्र केवल सरकारी ढांचे का नाम नहीं है, बल्कि ये सभी नागरिकों की जिम्मेदारी भी है।

 

छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति

इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने एक शानदार परेड का आयोजन किया। छात्रों ने सांस्कृतिक झलकियां, पिरामिड और देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रबंध समिति एवं सभी स्टाफ द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस महत्त्वपूर्ण दिन को याद किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel