ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने मंच की शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने अपने आशीर्वचन में गणतन्त्र दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति,अनुशासन व जीवन कौशल की श्रेष्ठता की बात कही।
जिससे समस्त छात्र-छात्राएं भविष्य में अपने देश की गौरवशाली परम्परा को विकसित कर सकें साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और देश के प्रति सम्मान की ह्रदय से अनुभूति करनी चाहिए और राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान दें और योग्य नागरिक होने के सच्चे अर्थ को समझ कर स्वयं का मूल्यांकन करें।गणतंत्र दिवस समारोह में स्काउट गाइड, विद्यालय के कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने सदनानुसार मार्चपास्ट का अद्भुत प्रदर्शन कर देशप्रेम व एकता का सन्देश दिया।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता पाठ, हिंदी,अंग्रेजी भाषण के साथ-साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य(देश भक्ति और सांस्कृतिक), देश गीत व झंडा गीत शामिल थे। गणतंत्र दिवस की गौरव गाथा को सभी के समक्ष अपने वक्तव्य के माध्यम से रखा शिक्षिका सुश्री आँचल वर्मा ने। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक (जीवविज्ञानं ) एम.सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वग्मिता सिंह और रवीन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में अभिषेक और जूही ने किया।